Wednesday, November 22, 2017

काँच नहीं फौलाद

राह में रोड़े जो आयें
पीसकर रज उनको बना दो। 
यह काँच नहीं फौलाद है
विराट-रूप सबको दिखा दो। 
आँख तनिक गर हो टेढ़ी
भृकुटी यदि तनिक तनी हो
खोल तो नयन तृतीय
मौत से भी जो ठनी हो। 
नवशती की बाला है यह
नव ओज नव ज्वाला है यह
तर्जनी से तनिक न डरती
टकटकी से जो डराते हैं इसे 
निकालकर उनकी निगाहें 
‌उन्हीं के हथेली पर धरती।

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...