Tuesday, December 26, 2017

अंधकार फिर छँटेगा

आज कुहरा घना है
घनघोर घन सा तना है
कल भोर होगी
चाहे जितनी देर होगी
आलोक ले सूरज उगेगा
अंधकार फिर छँटेगा।
संक्रांति संक्रात होगा
शीत का मन शान्त होगा
फागुनी बयार बहेगी
रंगों से सराबोर करेगी
फिर होलिका-दहन होगा
द्वेषमुक्त मन होगा। 
चैत के नवराग को ले
नववर्ष आयेगा
बसंती बयार ले
बसंत चहुँओर छायेगा।
फूलों की सुगंध से
सुगंधित होगा घर-उपवन
आलोकित अपूर्व रवि-आनन।।

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...