आशाओं की कभी साँझ नहीं होती
आशाओं का अवसान नहीं होता
आशाओं का नूतन विहान होता है
आशायें जगती हैं
प्राची की लाली लेकर
आशायें सजती है
उल्लास और खुशहाली लेकर
आशाओं की कभी रात नहीं होती
आशायें कभी ढलती नहीं
आशायें कभी मरती नहीं
बल्कि जन्म देती हैं
नयी आशाओं को
अपने गर्भ में पालती हैं
मानव मन की
अनन्त अभिलाषाओं को।
इसलिये आशायें अन्त नहीं होतीं
अनन्त होतीं हैं।
एक-एक आशा
अनन्त आशाओं का
सर्जन करती है।
सोते-जागते
आँखों में स्वप्न पालती है।
आशायें जीवन को सक्रिय बनाती हैं
जीवन में आग भरती हैं।
आशायें मन की डोर को
विचलन से बचाती हैं
और आशापूर्ति के मार्ग पर चलाती हैं।
हर आशा की पूर्ति
नयी आशा का उत्स है
इसलिये आशायें अपूर्ण हैं
और अनंत है
न इनका कभी अंत है।
ये जीवन की कहानी की
अपरिहार्य पृष्ठ हैं
जिनका जीवन
हमारे जीवन से भी बड़ा है
क्योंकि हमारी आशाओं का जीवः
हमारे अपने भी जीते हैं
वे भी हमारी आशाओं के अनंत मार्ग पर चलते हैं
रहा हमारी आशाओं अपेक्षाओं से
एकाकार हो जाते हैं
आशाओं का अवसान नहीं होता
आशाओं का नूतन विहान होता है
आशायें जगती हैं
प्राची की लाली लेकर
आशायें सजती है
उल्लास और खुशहाली लेकर
आशाओं की कभी रात नहीं होती
आशायें कभी ढलती नहीं
आशायें कभी मरती नहीं
बल्कि जन्म देती हैं
नयी आशाओं को
अपने गर्भ में पालती हैं
मानव मन की
अनन्त अभिलाषाओं को।
इसलिये आशायें अन्त नहीं होतीं
अनन्त होतीं हैं।
एक-एक आशा
अनन्त आशाओं का
सर्जन करती है।
सोते-जागते
आँखों में स्वप्न पालती है।
आशायें जीवन को सक्रिय बनाती हैं
जीवन में आग भरती हैं।
आशायें मन की डोर को
विचलन से बचाती हैं
और आशापूर्ति के मार्ग पर चलाती हैं।
हर आशा की पूर्ति
नयी आशा का उत्स है
इसलिये आशायें अपूर्ण हैं
और अनंत है
न इनका कभी अंत है।
ये जीवन की कहानी की
अपरिहार्य पृष्ठ हैं
जिनका जीवन
हमारे जीवन से भी बड़ा है
क्योंकि हमारी आशाओं का जीवः
हमारे अपने भी जीते हैं
वे भी हमारी आशाओं के अनंत मार्ग पर चलते हैं
रहा हमारी आशाओं अपेक्षाओं से
एकाकार हो जाते हैं
No comments:
Post a Comment