यदि दसवीं पास को,
दामाद बनने से,
करोड़ों मिल जाये।
तो...
दहेज की समस्या के दिन
अपने आप ही ढल जायें॥
बिना किसी कानून के
रिश्ते सुधर जायें॥
एक लड़की के बाप के
नीमन रहें जूते,
न घिसे पाँव
न दौड़ें चरण-छूते॥
रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...
No comments:
Post a Comment