Monday, March 20, 2017

ध्यान रहे

ध्यान रहे
कि दीप
उनकी भी ड्यौढ़ी-सजें...
जिनकी ड्यौढ़ियाँ
साज भूल गयीं हैं।
व्यस्त और पस्त हैं
इस कदर हालात से
कि उसी दिवस
अपना आज भूल गयीं हैं।

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...