Monday, March 20, 2017

लोग

कुछ लोग
इकाई होकर
दहाई, सैकड़ा, हजार
दसहजार,लाख,दस लाख
का दम्भ भरते हैं
पर जनता उन्हें
इकाई से पहले
बायीं ओर का
शून्य समझती है।
इसलिए
महत्वपूर्ण मुद्दों पर
जनसरोकारों पर
उनके विचारों को
तुच्छ और न्यून
समझती है।

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...