Monday, March 20, 2017

बेचारे

चार प्रकार के प्राणी होते हैं
जरायुज
अण्डज
उद्भिज
और स्वेदज।
स्वेदज में आते हैं
जूँ, चीलर और पिस्सू
आजकल इनका
राशनकार्ड से
नाम कट गया है।
और ये
छटपटा रहे हैं
बिलबिला रहे हैं
भूख से....

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...