हिन्दी हृदय के भाव की भाषा
हमारे प्रीत की भाषा
हमारे क्रोध की भाषा
हमारे रोष की भाषा
शांति-संतोष की भाषा
हिन्दी हृदय के भाव की भाषा
हमारे स्वभाव की भाषा
अन्तस् के दुःख की भाषा
प्रपंच के सुख की भाषा
साधुमुख दुर्मुख की भाषा
हिन्दी हृदय के भाव की भाषा
यही है स्तुति की भाषा
निंदा-प्रशस्ति की भाषा
वाद-विवाद की भाषा
यही संवाद की भाषा
हिन्दी हृदय के भाव की भाषा
यही वात्सल्य की भाषा
यही भक्ति की भाषा
यही दया की भाषा
करुणार्द्र हृदय की भाषा
हिन्दी हृदय के भाव की भाषा
यही भय की भाषा
यही ओज की भाषा
यही तेज की भाषा
यही निस्तेज की भाषा
हिन्दी हृदय के भाव की भाषा
हम इसी में प्रेम रस देखें
इसी में निन्दा रस चखें
इसी से हम जगत- परखें
यह हार्दिक स्वभाव की भाषा
हिन्दी हृदय के भाव की भाषा। ।
हिन्दी प्यार की भाषा
मनो-मनुहार की भाषा
वात्सल्य दुलार की भाषा
क्षमा-आभार की भाषा
हिन्दी हृदय के भाव की भाषा
तीज-त्योहार की भाषा
हमारे परिवार की भाषा
हृदय के ज्वार की भाषा
तिनका पतवार की भाषा
हिन्दी हृदय के भाव की भाषा
भेट- अँकुवार की भाषा
परुष-सुकुमार की भाषा
शांति-अंगार की भाषा
साज-सिंगार की भाषा
हिन्दी हृदय के भाव की भाषा
@ममतात्रिपाठी
1 comment:
bahut sundar bhavabhivyakti mamta ji .badhai
Post a Comment