Wednesday, November 22, 2017

वह कौन प्रेरणा है

वह कौन प्रेरणा है
जो गति देती है? 
अनवरत अहर्निश
चलने की शक्ति देती है
पंकिल पथ पर
पंकज बने रहने की
विमल मति देती है
वह कौन प्रेरणा है
जो गति देती है?

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...