कभी देखी है
खनखनाती धूप
इठलाती धूप
चहँकती धूप
पेड़ की छाँव में
आँख-मिचौली
करती धूप।
पेड़ों की झुरमुट में
दिखती धूप
पत्तों की छाँव में
खिलती धूप।
सरोवर के जल में
झलकती धूप
लहरों के संग
बहती धूप।
कभी देखी है
झिलमिलाती धूप
धरती से
आँख छुपाती धूप
देखा है तो आप
खुशनसीब हैं
अब भी प्रकृति के
करीब हैं।
No comments:
Post a Comment