तितलियाँ
रंग-बिरंगी तितलियाँ
काली, कुछ नीली,
कुछ धानी-कजरारी
कुछ उज्जवल,
कुछ चंचल तितलियाँ।
कुछ चितकबरी
कुछ बूटेदार
लहरिया वाली तितलियाँ
कुछ छोटी कुछ बड़ी
कुछ मद्धिम कुछ तेज
यहाँ वहाँ उड़तीं
फूलों, पेड़ों, पत्तियों की
दूरियाँ नापती तितलियाँ।
छोटे से जीवन को
गिनती के दिनों को
अपने हिस्से के
मुट्ठी भर प्रकाश को
जिंदादिली से
हँसकर-खिलखिलाकर
रंग बनकर-बिखेरकर
मुक्त-मन से जीतीं तितलियाँ।।
जियो तो खुलकर जियो
रंग भर दो हर दिशा में
मुक्त - मन जीवन जियो
प्रकाश बन टिमटिमाओ निशा में।।
तितलियाँ तितलियाँ ही नहीं हैं
जीवन की आशायें हैं
तितलियाँ हैं तो रंग बिरंगी है प्रकृति
इन्द्रधनुषी दिशायें हैं।।
रंग-बिरंगी तितलियाँ
काली, कुछ नीली,
कुछ धानी-कजरारी
कुछ उज्जवल,
कुछ चंचल तितलियाँ।
कुछ चितकबरी
कुछ बूटेदार
लहरिया वाली तितलियाँ
कुछ छोटी कुछ बड़ी
कुछ मद्धिम कुछ तेज
यहाँ वहाँ उड़तीं
फूलों, पेड़ों, पत्तियों की
दूरियाँ नापती तितलियाँ।
छोटे से जीवन को
गिनती के दिनों को
अपने हिस्से के
मुट्ठी भर प्रकाश को
जिंदादिली से
हँसकर-खिलखिलाकर
रंग बनकर-बिखेरकर
मुक्त-मन से जीतीं तितलियाँ।।
जियो तो खुलकर जियो
रंग भर दो हर दिशा में
मुक्त - मन जीवन जियो
प्रकाश बन टिमटिमाओ निशा में।।
तितलियाँ तितलियाँ ही नहीं हैं
जीवन की आशायें हैं
तितलियाँ हैं तो रंग बिरंगी है प्रकृति
इन्द्रधनुषी दिशायें हैं।।
No comments:
Post a Comment