Tuesday, December 26, 2017

विचार

मौन रहने से विचार
मूक नहीं होते
उत्ताल तरंगों से
आगे बढ़ते हैं
क्रांति का सूत्रपात करते हैं।
क्रांत करते हैं
हर वैचारिक विमा
देते हैं नयी दिशा
भरते हैं नव गरिमा।।

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...