Monday, March 19, 2018

विक्रम संवत् 2075

नववर्ष पर सभी को मंगलकामनाएं।
#विक्रम_संवत्_2075
प्रकृति के उल्लास से
हम उल्लसित हों।
नूतन-सूत्रपात हो
नवीनता विकसित हो।
रंग से परिपूर्ण प्रकृति
हमारे जीवन में सुगंधित हों।
विहँस उठे हम
सब शुभ हो
सबका मन पुलकित
चित्त प्रफुल्लित हो।
नवीनता का लावण्य
हम सबमें मुखरित हो।।

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...