Wednesday, March 21, 2018

आँसू हृदय की कविता है

क्यों रोक रहे हो
क्रन्दन
रुदन
आँसुओं को?
आँसू अवसाद का
ढह जाना है
हृदय के भार का
बह जाना है।
आँसू
मालिन्य तज
निर्मल होना है।
आँसू अवसाद का
पीड़ा का
कष्ट का
दुःख का
अवसान है।
आँसू हृदय के
विकारों का
मनोगत न्यूनताओं का
नकारात्मक विचारों का
सरल, सुगम समाधान है।
आँसू हीनता नहीं है
आँसू दैन्य नहीं है
आँसू हृदय की कविता है।
@ममतात्रिपाठी

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...