Wednesday, March 21, 2018

पुष्प का जीवन

लघु पुष्प
भरे सुगंध-रंग
देता आनन्द
अल्प जीवन
सार्थक जीवन
धन्य जीवन
सुगन्धमय जीवन
रंगों से दीप्त
उमंग से भरा
परिपूर्ण जीवन
सम्पूर्ण जीवन
उल्लास-आशा से
भरपूर जीवन।

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...