जय सभी चाहते
पर जय के मार्ग पर
अडिग हो चलना किसे है?
मार्ग की अड़चनों में
हिमालय बनना किसे है?
शूल और फूल समवेत हो मिलेंगे
पर उन्हें आँचल में
धैर्य रख भरना किसे है?
हवन का पुण्य सभी को चाहिये
पर हवन के ज्वाल में
तपना किसे है?
चंदन की शीतलता के लोलुप सभी
पर चंदन में लिपटे
भुजंगों से निपटना किसे है?
सभी को चाहिये
सबसे चमकदार हीरा
पर धरती के गर्भ से
उसे निकालना किसे है?
सर्वशक्तिमान बनना है सभी को
पर तितिक्षा की भावना किसे है?
पर जय के मार्ग पर
अडिग हो चलना किसे है?
मार्ग की अड़चनों में
हिमालय बनना किसे है?
शूल और फूल समवेत हो मिलेंगे
पर उन्हें आँचल में
धैर्य रख भरना किसे है?
हवन का पुण्य सभी को चाहिये
पर हवन के ज्वाल में
तपना किसे है?
चंदन की शीतलता के लोलुप सभी
पर चंदन में लिपटे
भुजंगों से निपटना किसे है?
सभी को चाहिये
सबसे चमकदार हीरा
पर धरती के गर्भ से
उसे निकालना किसे है?
सर्वशक्तिमान बनना है सभी को
पर तितिक्षा की भावना किसे है?
No comments:
Post a Comment