Thursday, December 26, 2019

स्वार्थ

अपनी फसल केलिए घातक उर्वरक डालकर हमारी झीलका यूट्रोफिकूशन किया अवैध नीले-हरे शैवालों का उत्पादनकिया आजजब हम उन शैवालोंसे यूट्रोफिकेशन से झीलको मुक्त करा रहेहैं तो आपको पीड़ा हो रहीहै छटपटा रहेहैं आप भयाक्रांत हैं कि इस कृत्रिम उर्वरता केबिना फसल न उगेगी फसल न कटेगी

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...