Friday, March 7, 2014

स्त्रीशक्ति

महिला, स्त्री, पत्नी, जाया
तेरे नाम अनेक ।
स्नेह,  वात्सल्य, करुणा, ममता,
दया, त्याग, तप और समर्पण,
सबकी मूर्ति तू एक ।
तेरे नाम अनेक ।
श्रद्धा की देवी है तू पर
अज्ञानी शठ जान न पाते ।
शक्तिरूप साक्षात् है देवी!
शक्ति को पहचान न पाते ॥
तू जननी है, तू माता है,
तू ही पुत्री, तू ही भगिनी ॥
तू ही मुग्धा, तू ही प्रेयसी,
तू ही सृष्टिस्वरूपा पत्नी ॥
संबन्धों का तार तू ही है,
सम्बन्ध का आधार तू ही है ॥
सृष्टिचक्र, गमन-आगमन,
ब्रह्माण्ड तू ही, संसार तू ही है ।

1 comment:

प्रेम सरोवर said...

समय के साथ संवाद करती आपकी यह प्रस्तुित काफी सराहनीय है। मेरे नए पोस्ट DREAMS ALSO HAVE LIFE पर आपके सुढावों की आथुरता से प्रतीक्षा रहेगी।

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...