Monday, April 21, 2014

आचमन अब हो चुका बस दक्षिणा अब शेष है

धरती की खनक छीनी,
फूलों की महक छीनी,
छीनी जनता की भावनायें,
छीन लिया अधिकार।
यह है कांग्रेस का ’उपकार’ अपरम्पार॥
जनता इसकी अभारी है।
इसीलिये संग्राम अभी भी जारी है।
सौ कौरवों पर आज भी
कृष्ण-पाण्डव भारी हैं।
तख्त और सिंहासन
पलटने की तैयारी है॥
जन-जन कोने-कोने से
आ रही एक ही पुकार
अबकी बार मोदी सरकार॥
पर अब भी कुछ ’दरबारी’
उसी वैभव में खोयें हैं।
सूजी हैं उनकी भी आँखें,
वे भी कुछ-कुछ रोयें हैं॥
पर रुला-रुला ’महरानी’ ने
उन्हें थोड़ा सा पुचकार दिया।
हुये इतना समर्पित ’भाई’
सब कुछ अपना वार दिया॥
आचमन अब हो चुका
बस दक्षिणा अब शेष है।
जनता बतायेगी कांग्रेसियों,
भारत भी एक देश है॥
नाच सकती न बहुत दिन,
उँगलियों पर नचाने से।
विश्वासघात का बदला
चुकाती है ठिकाने से॥
शीश पर शृंगार करती तो
औंधे मुँह गिराती है।
ये जनता है यही
राजा-रंक बनाती है॥
उछलो कितना भी आकाश में
पर गर्तावास का
रास्ता भी यही दिखाती है॥

1 comment:

मुकेश कुमार सिन्हा said...

शीर्षक ने ही इस ब्लॉग का फैन बना दिया ......

बहुत बेहतरीन लिखते हो आप !!

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...