Saturday, May 17, 2014

जीवन का सत्य

जीवन का सत्य
झाँकता है एक कोने से जैसे
चञ्चल जल पर प्रतिबिम्ब।
भाव अस्थिर-स्थिर ऐसे
बिन्दु-बिन्दु पर बिम्ब॥
ताम्रवर्ण का किसलय जैसे
तप्त-तृषित रविकिरणों से।
वैसे ही मन की अभिलाषा
खण्डित होती अश्रुकणों से॥

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...