Wednesday, November 22, 2017

कौवों से गुलजार गुलशन

आज 
जब अमराईयों के बीच
सुंदर सान्ध्य बेला में 
कौवे की काँव-काँव सुनी
तो मानो
एक तंद्रा टूटी
और भेद खुला
कि कोयल जानकर
सुरीले कंठ की आस में 
हम जिसे पालते रहे
अपना मानते रहे
पुचकारते रहे 
वह तो कोयल नहीं 
कौवा निकला 
कंठ से कर्कश
इरादों से कठोर
हृदय से धूर्त
बस रंग में कोयल जैसा
जिसके भ्रम में हम
कौवे को पालते रहे
सिर पर बिठाते रहे
... उफ्फ... हम भी कितने भोले हैं 
कौवों_से_गुलजार_गुलशन

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...