Tuesday, November 21, 2017

जियो तो ऐसे जियो


जियो ऐसे जियो
सजग रहो सर्वदा
कि तुम्हारी भावनायें
किसी की संभावनाओं में
बह न जायें।
और जीवन
दूसरो का सपना
पूरा करते-करते
ढल न जायें।
नयन दूसरों के
सपने में खोकर
अपना स्वप्नमय स्वभाव
भूल न जायें।।

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...