मुकम्मल
सम्पूर्ण
परिपूर्ण
शब्द हैं
हमारी कल्पनाओं के
शब्दकोश में
सबसे चमकदार
सबसे सुन्दर
सबसे शानदार
हम इसे पाना चाहते हैं
झोंक देते हैं
सारी शक्ति
लगा देते हैं
सारे संसाधन
बस हम हर क्षेत्र में
मुकम्मली के लिए
दौड़ते हैं
मुकम्मल बनना
चाहते हैं
पर बन नहीं पाते
क्योंकि
कल्पना के
शब्दकोश के शब्द
प्रत्यक्ष हो नहीं पाते।
No comments:
Post a Comment