Tuesday, November 28, 2017

बाग बीमार है

आजकल बाग बीमार है 
बेजार है 
लाचार है 
मर रही हैं मधुमक्खियाँ
जो पराग लाती थीं
बाग पुष्पाती थीं
अब सब बेकार है 
कीकर के पेड़ हैं 
कैक्टस का रोर है
यूकेलिप्टस का जोर है
विकास का शोर है
इस लिये बाग बीमार है 
न बसंत है न बहार है

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...