आज उस कोने में
एक रिक्ति है
और हृदय
भावसिक्त है।
यह सोचकर
कि जब तक
वह दिया
टिमटिमाता रहा
स्नेहसिक्त स्नेह
बरसाता रहा
तब तक
उसकी कीमत न समझी
मन रफ्तार से
गति मिलाता रहा।
अब जमाना वही है
रफ्तार भी वही है।
पर वह दिया नहीं है
उसकी टिमटिमाहट नहीं है
सदा के लिए एक
रिक्ति बनी है।
No comments:
Post a Comment