Tuesday, November 21, 2017

छठ पर्व

चित्र साभार: Google 
अस्तांचल को जाते सूर्य
तुम्हें भी अर्घ्य देते हैं
फिर सात घोड़ों के रथ पर बैठ
उषा का आँचल पकड़
उदित होने के लिये
अस्तांचल के सूर्य
तुम्हें भी अर्घ्य देते हैं
कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं 
जगती को जीवन देने के लिए।।

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...