Wednesday, November 22, 2017

स्वस्ति के लिये

स्वस्ति के लिये
स्वाहा का स्वर
उठाना पड़ता है 
आचमन कर
हव्य बन
हुताशन में आसन 
जमाना पड़ता है। 
माना ये
मिट जाना है 
स्वयं को मिटाना है 
पर अर्चि के तेज हेतु
कभी-कभी 
मिट जाना पड़ता है। 
हम अब
हवन के लिए 
औरों का
आवाहन कर नहीं सकते
अतः
स्वयं ही 
हवन, हव्य, समिधा
ऋत्विक्
होता-उद्गाता-अध्वर्यु-ब्रह्मा बन
हवन बन जाना पड़ता है।
@ममतात्रिपाठी

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...