होमवर्क से लदे
नंबरों के कमाई में लगे
थकी चाल लिये
उल्लास दूर किये
खुशी जेब में बंद कर
मशीनी पुर्जे बने
स्कूल जाते बच्चे
अपेक्षाओं में पिसते
नन्हीं उम्र में
बड़ी परीक्षा देते
नंबरों को गिनते
नंबर रह जाते
स्कूल जाते बच्चे।
मूक रहकर
मूक वेदना सहते
बोलने से पहले
शब्द पी जाते
खेलने से पहले
सहम से जाते
स्कूल जाते बच्चे
बचपन के तराजू का
हर बाँट खोखला
उसी खोखलेपन से
जिंदगी देखते
जिंदगी जीते
और एक रिक्ति लिये
आगे बढ़ते
स्कूल जाते बच्चे
बालसुलभ
इच्छाओं को मारते
इच्छाओं का
कंकाल बटोरते
और हृदय में
मरी हुयी इच्छाओं के
कंकाल का ढेर
लगाते बच्चे
स्कूल जाते बच्चे।
@ममतात्रिपाठी
1 comment:
इच्छाओं को मारते, इच्छाओं का कंकाल बटोरते और हृदय में मरी हुयी इच्छाओं के कंकाल का ढेर लगाते बच्चे स्कूल जाते बच्चे।
बिल्कुल्सही लिखा है आपने। बेहद संवेदनशील रचना।
Post a Comment