😊😊बेटियाँ😊😊
उसके पाँवों की पैजनिया
सबके मन को हरती है।
आँगन में वह ठुमक ठुमक
सबका मन जीतती है।
वह बिटिया है
वह रौनक है
वह शोभा है
वही खनक है।
बचपन से ही मेधावी
बचपन से ही तेजस्वी
प्रियपुत्री वह स्नेहमयी है
तेजमयी आनन्दमयी है।
बिटिया सुखद बयार बनी है
आँगन का शृंगार बनी है।।
No comments:
Post a Comment