Tuesday, December 26, 2017

कारवाँ स्वतः बन जायेगा

तुम धरो एक पग धरती पर
आकाश उतरकर आयेगा।
तुम जलाओ एक लौ ड्यौढी पर
घनमेघ चीर रवि आयेगा।।
तुम कदम-कदम धरते जाओ
राजमार्ग बन जायेगा।
एक चलो और नेक चलो
कारवाँ स्वतः बन जायेगा।।

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...