Monday, March 26, 2018

जौ

फोटो:साभार-Virender S. Negi जी
जल से आर्द्रता ले
अँखुवाया जौ
हरी पत्तियों में
मुस्कुरा उठता है
नौ दिन शंख की ध्वनि
सप्तशती का पाठ
अगरु-सुगंध में
पलकर बड़ा होता है
जीवन का संदेश देता है।
जौ से हमारा
युगों -युगों का नाता है।
यह पूर्वजों का प्रतिनिधि है
वेदों का पुरोहित है
ऋषियों की वाणी से
सिंचित है
हमारी माटी की सर्जना है
ईश्वरीय प्रार्थना है
मानवता की शेवधि है
पुण्यों की सन्निधि है
यह अकाल का अन्न है
यह सुकाल का अन्न है
इसे पाकर उगाकर
जीवन यह धन्य है
धन-धान्य सम्पन्न है।

1 comment:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (27-03-2017) को "सरस सुमन भी सूख चले" (चर्चा अंक-2922) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...