Saturday, March 24, 2018

स्मृतियों की पिटारी

कौन कहता है कि
व्यक्ति के पास
कोई सन्दूक नहीं है
कोई मंजूषा नहीं है
कोई पुरानी डिबिया नहीं है
कोई डिब्बा नहीं है
कोई बंद बक्सा नहीं है
कोई गठरी नहीं है
कोई पोटली नहीं है
कोई तिजोरी नहीं है...
... हर व्यक्ति के पास
अनुभवों को बंद किये
स्मृतियों की चाबी लिये
एक तिजोरी है
जिसके खुलते ही व्यक्ति
विगत में खो जाता है
कितना भी मधुर-कटु वर्तमान हो
वह कुछ पल के लिए
मधुरिम हो जाता है।

1 comment:

radha tiwari( radhegopal) said...

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (26-03-2018) को ) "सुख वैभव माँ तुमसे आता" (चर्चा अंक-2921) पर होगी।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
राधा तिवारी

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...