Monday, June 25, 2018

अभिव्यक्ति

अक्षरों में
वर्णों में
स्वरों में
किसी शिल्प
या संगीत में
अभिव्यक्त
अन्तर्मन
व्यक्त चिंतन
मुक्त करता
मन को
स्फूर्ति देता
जीवन को
अभिव्यक्ति
अवसाद को
मिटाती है
विश्वास फिर
जगाती है।

No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...