Wednesday, June 17, 2020

सूर्य बनो

गाढ़ा हो अन्धकार
दिया से काम न चले
तब सूर्य बनो तुम।
शत्रु धूर्त हो
साम से काम न बने तो
दण्ड का नया विधान धरो तुम।।
ध्यान रहे
पत्थर पर भी उग आने की
जिजीविषा है तुममें
भरतपुत्र हो
शत्रुञ्जय होने की
जिगीषा है तुममें।


No comments:

यथार्थ

रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...