मैं जा रही थी रास्ते पर
एक फूल देखकर
हँस पड़ा
मैंने पूछा क्यों हँसे जी?
वह बोला बस यों ही
मन कहा और हँस दिया
मैंने कहा कि
क्या ऎसे कोई
राह चलतों पर हँसता है ?
वो बोला नही
पर अपने-अपने मन की बात है
मैं पूछा तो तुम क्यों हँसे
वो बोला
सुनिये मैं क्यों हँसा
जानना चाहेँगी आप
मैं इसलिये हँसा कि
आप मेरी सुन्दरता देख रही थी
खुश हो रही थीं
आप सोंच रही थीं के
मैं इतना सुन्दर हूँ
इतना सुघर हूँ
तो मैं कितना सुगन्धित होऊँगा
मैं हँस इसलिये रहा था
कि आप कितनी गलतफहमी में थीं
मैं सुन्दर ज़रूर हूँ
आँखों को आकर्षित करने की क्षमता मुझमें है
पर मुझमें मेरी मौलिकता नहीं
मेरी वह खुशुबू नही
मेरी वो सुवास नहीं
आज मैने अपनी मौलिकता
खो दी है
कृत्रिमता का लबादा पहनकर
खूबसूरत तो बन गया हूँ
पर मेरी वो सुन्दरता जिसके लिये
मैं जाना जाता था
सराहा जाता था
गायब हो गयी है
आज मैं बुके मे लगाने लायक तो हूँ
पर मन्दिर में चढ़ाने लायक नहीं
मैं " हाइब्रिड" तकनीक
का फूल हूँ
आँखो को सुन्दर लगता हूँ
नासिका में चुभता हूँ ।
दूर से ही मेरी सुन्दरता है
पास से कुरूप हूँ
इसीलिये मेरे मालिक ने
मुझे काँटों से घेरे कर रखा है
कि कोई मेरे समीप न आये
कोई मेरी वास्तविकाता न जान सके
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
यथार्थ
रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...
-
माँ-बाप का दुत्कारत हैं औ कूकुर-बिलार दुलारत हैं यहि मेर पुतवै पुरखन का नरक से तारत है ड्यौढ़ी दरकावत औ ढबरी बुतावत है देखौ कुलदीपकऊ ...
-
रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...
-
खिड़कियों से झाँककर संसार निहारें हम ऐसा हमारे बड़ों ने संसार सौंपा है। अपनी भोगलिप्सा से पञ्चतत्त्व प्रदूषित कर हमें चुनौति...
1 comment:
बहुत अच्छी कविता है ।
धन्यवाद
Post a Comment