कश्मीर जो कभी कश्यपमेरु था
आज वहाँ बारूद के पहाड़ नज़र आते हैं
जहाँ बसती थी केसर की गन्ध
आज वहाँ बारूदी गन्धे हैं
ज्ञान की पावन स्थली थी जो
पवित्रता का वास था जहाँ
देव भी ललचाते थे
जिसके लिये
जो धनपति कुबेर की थी अलकापुरी
आज वही बन्दूकों की
भयानक आवाज़ों से
अशान्त हो
क्रन्दन को विवश है
अपने पुत्रों के पलायन
और बदहाल्री को
चुपचाप सहने और
देखने को विवश है
देव जिसकी स्थिति पर
प्रसन्न हुआ करते थे
आज शोक करने को विवश है
जो गीर्वाणभारती का आलय थी
आज शब्दहीन है
अभिनवगुप्त की भूमि
विद्वानों की साधनास्थली
आज वीरान है
वहाँ पल रही हैं
बारूदी गन्धें
वहाँ उग रहीं हैं बन्दूकी फसलें
जो धरती कभी केसर उगाती थी
आज वही अपने सीने पर
बारूद की फसलें उगानें
को बाध्य है
आज उसकी सिसकियाँ भी
उसकी सन्तानें
सुन नहीं सकतीं
उसकी सिसकियाँ
शैतानों के अट्टाहासों के पीछे
खो जाने को विवश हैं
आज नही है कोई
उसके घावों पर मरहम लगाने वाला
जिसकी तरफ
वो देखती है
आशा भरी दृष्टि से
वही छिड़कता है
उसके घावों पर मरहम
भला जिस माता के पुत्र
असहाय हों
भला जिस माता के पुत्र
निरुपाय हों
कोई क्या उसकी रक्षा करता है
माँ की लाज तभी बच सकती है
जब उसकी सन्तानें सशक्त हों
अन्यथा वे कितनें भी मात्रु भक्त हों
अपनी माँ की लाज नहीं बचा सकते
बस सिसिकियाँ भर सकते हैं
और कुछ नहीं कर सकते ।
Thursday, September 4, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
यथार्थ
रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...
-
माँ-बाप का दुत्कारत हैं औ कूकुर-बिलार दुलारत हैं यहि मेर पुतवै पुरखन का नरक से तारत है ड्यौढ़ी दरकावत औ ढबरी बुतावत है देखौ कुलदीपकऊ ...
-
रिश्ते-नाते, जान-पहचान औ हालचाल सब जुड़े टके से। टका नहीं यदि जेब में तो रहते सभी कटे-कटे से।। मधुमक्खी भी वहीं मँडराती मकरन्द जहाँ वह पाती ...
-
खिड़कियों से झाँककर संसार निहारें हम ऐसा हमारे बड़ों ने संसार सौंपा है। अपनी भोगलिप्सा से पञ्चतत्त्व प्रदूषित कर हमें चुनौति...
1 comment:
बहुत अच्छी कविता है ।
धन्यवाद
Post a Comment